सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) में स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का बल्ला जमकर बोल रहा है। उन्होंने बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ एक और ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को तमिलनाडु के खिलाफ जीत दिला दी।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के ग्रुप B में तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 221 रन का स्कोर बनाया। नारायण जगदीशन ने 57(32) और विजय शंकर ने नाबाद 42(22) रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने हार्दिक की 69(30) रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से मैच को 20 ओवर में 7 विकेट खोकर रन बनाकर जीत लिया।
Hardik Pandya #Cricket #India #TeamIndia #HardikPandya pic.twitter.com/fw7UGrDTcm
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 27, 2024
हार्दिक ने अपनी इस तूफानी अर्धशतकीय पारी में 4 चौके और 7 छक्के जड़े। उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हार्दिक ने पिछली 3 मैचों में 74(35)*, 41(21)* और 69(30) रन की शानदार पारियां खेली है।