South Africa की T20 टीम का बदल गया कप्तान, ZIM और NZ के खिलाफ Tri-Series के लिए इन 4 नए खिलाड़ियों की हुई एंट्री

South Africa की T20 टीम का बदल गया कप्तान, ZIM और NZ के खिलाफ Tri-Series के लिए इन 4 नए खिलाड़ियों क
South Africa T20I Team: साउथ अफ्रीका ने सोमवार, 14 जुलाई से जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 ट्राई-सीरीज (Zimbabwe Twenty20 Tri-Series) के लिए अपनी 14 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि इस ट्राई-सीरीज के लिए रस्सी वैन डेर ड्यूसेन (Rassie van der Dussen) को टीम का कैप्टन चुना गया है और स्क्वाड में 4 नए खिलाड़ियों को भी जगह मिली है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi