IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पहले T20I में चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI पर डालें नजर
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने मंगलवार (9 दिसंबर) को कटक के बाराबती स्टेडियम भारत के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है, जो एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल के बाद…
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने मंगलवार (9 दिसंबर) को कटक के बाराबती स्टेडियम भारत के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है, जो एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल के बाद पहला मुकाबला खेल रहे हैं। वहीं साउथ अफ्रीका टीम में एनरिक नॉर्खिया की वापसी हुई है, जिनका इस फॉर्मेट में आखिरी मैच भारत के खिलाफ 2024 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल था।
टीमें इस प्रकार है
भारत (प्लेइंग XI): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यान्सेन, केशव महाराज, लुथो सिपामला, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्खिया।