SA vs ENG: साउथ अफ्रीका ने दिया इंग्लैंड को 400 रनों का टारगेट, क्लासेन ने लगाया तूफानी शतक
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 20वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां साउथ अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन (109), रीजा हेंड्रिक्स (85), और रस्सी वेन डेर डुसेन (60) की पारियों के दम पर 50 ओवर में 399 रनों का पहाड़…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 20वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां साउथ अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन (109), रीजा हेंड्रिक्स (85), और रस्सी वेन डेर डुसेन (60) की पारियों के दम पर 50 ओवर में 399 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य स्कोर बोर्ड पर टांग दिया है।
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट रीस टॉप्ली रहे जिन्होंने अपने 8.5 ओवर में 88 रन देकर 3 विकेट चटकाए। आदिल रशीद और गस एटकिंसन ने भी 2-2 विकेट हासिल किये। यहां से अब यह मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को 50 ओवर में 400 रन बनाने होंगे।