साउथ अफ्रीका वूमेंस घर पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20I और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत 24 नवंबर से टी20 इंटरनेशनल मैच के साथ शुरू होगी। इस दौरे के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान हो गया है। अनुभवी मारिजाने कैप और अयाबोंगा खाका को T20I सीरीज से आराम दिया गया है।
साउथ अफ्रीका वूमेंस घर पर तीन T20I के बाद तीन वनडे और एक टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेंगी। पिछले महीने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद, कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट की टीम ने थ्री लायंस के खिलाफ अपनी वनडे और T20I टीम दोनों में कई बदलाव किए हैं।
Cricket South Africa (CSA) is delighted to announce the Proteas Women’s squads for the forthcoming T20 International (T20I) and ICC Women’s Championship (IWC) One-Day International (ODI) series against England from 24 November - 11 December in East London, Benoni, Tshwane,… pic.twitter.com/hAEzk31b53
— Proteas Women (@ProteasWomenCSA) November 11, 2024
साउथ अफ्रीका वूमेंस का T20I स्क्वाड: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसेन, अयांदा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, सुने लुस, एलिज़-मारी मार्क्स, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगासे, क्लो ट्रायॉन, फेय ट्यूनीक्लिफ।
साउथ अफ्रीका वूमेंस का वनडे स्क्वाड: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर, लारा गुडॉल, अयांडा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, मारिज़ैन कैप, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, क्लो ट्रायॉन।