19 नवंबर, 2017> वनडे में 20 साल के इस बल्लेबाज ने 490 रन की धमाकेदार पारी खेलकर रचा इतिहास
साउथ अफ्रीका में खेले गए एक क्लब मैच में 20 साल के शेन डैड्सवेल ने 50 ओवर वाले मैच में अकेले 490 रन की धमाकेदार पारी खेल कर कमाल कर दिया है। डैड्सवेल ने 151 गेंदों का सामना कर 27 चौकों और 57 छक्कों की मदद से 490 रन बनाए। आपको बता दें कि एनडब्ल्यू पुके की टीम ने शेन डैड्सवेल की ऐतिहासिक पारी के बदौलत 3 विकेट पर 677 रनों का स्कोर बनाया था। पॉच डार्प की टीम यह मैच 387 रनों से हार गई है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi