ऑस्ट्रेलिया को मिला नया रफ्तार का सौदागर, लगातार करता है 150 KMPH की स्पीड से गेंदबाजी
साउथ अफ्रीका के लिए इस महीने के अंत में शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को मौका मिला है। स्पेंसर 27 साल के स्पेंसर ने 4 फर्स्ट क्लास मैच, 6 लिस्ट ए और 11 टी-20 मैच खेले हैं।
…
साउथ अफ्रीका के लिए इस महीने के अंत में शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को मौका मिला है। स्पेंसर 27 साल के स्पेंसर ने 4 फर्स्ट क्लास मैच, 6 लिस्ट ए और 11 टी-20 मैच खेले हैं।
स्पेंसर ने द हंड्रेड में डेब्यू में भी धमाल मचाया। ओवल इनविंसिबल के लिए खेलते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ मैच में जॉनसन ने 20 गेंद डिलीवर की जिसमें से 19 गेंदों पर विपक्षी टीम के खिलाड़ी एक रन भी नहीं बना सके। इस दौरान जॉनसन ने तीन विकेट झटक लिये। यही वजह है हर जगह जॉनसन की बात हो रही है। इस प्रदर्शन के बाद स्पेंसर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
बता दें कि स्पेंसर लगातार 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। ऐसे में वह टी-20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम साबित हो सकते हैं।
साल 2017 में लिस्ट ए डेब्यू के बाद स्पेंसर को बाएं पैर में चोट लगी थी, जिसके चलते वह 3 साल तक क्रिकेट से दूर रहे थे। इस चोट के दौरान वह एक साल तक दौड़ भी नहीं पाए थे।