वानिंदु हसरंगा ने अचनान लिया चौंकाने वाला फैसला, 26 साल में इस फॉर्मेट से लिया संन्यास
श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और उन्होंने इसकी जानकारी श्रीलंका क्रिकेट को दे दी है। रविवार (15 अगस्त) को श्रीलंकाई बोर्ड ने इसे लेकर आधिकारिक बयान जारी किया। हसरंगा ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अपना करियर लंबा करने के…
श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और उन्होंने इसकी जानकारी श्रीलंका क्रिकेट को दे दी है। रविवार (15 अगस्त) को श्रीलंकाई बोर्ड ने इसे लेकर आधिकारिक बयान जारी किया। हसरंगा ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अपना करियर लंबा करने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया।
श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने कहा, “ “हम उनके फैसले को स्वीकार करते हैं और मैं आश्वस्त हूं कि हसरंगा आगे चलकर हमारे वाइट बॉल प्रोग्राम (लिमिटेड ओव क्रिकेट) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे।”
26 साल के हसरंगा ने श्रीलंक के लिए सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम सिर्फ 4 विकेट दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने अपना आखिरी मैच अप्रैल 2021 में खेला था। इसके अलावा वह 48 वनडे मैच और 58 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
हसरंगा ने 44 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 102 विकेट लिए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में तीन शतक औ 19 अर्धशतक जड़े हैं। हसरंगा फिलहाल लंका प्रीमियर लीग में बी लव कैंडी की टीम का हिस्सा हैं।