श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत रविवार (13 अक्टूबर) को हो रही है। सीरीज के पहले मैच के लिए श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
पथुम निसांका कुसल मेंडिस के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। कुसल परेरा नंबर 3 पर खेलते हुए दिखाई देंगे। कामिंदु मेंडिस, जो शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है वो नंबर 4 पर खेलेंगे। इसके बाद कप्तान चरित असलंका और एक साल बाद वापसी करने वाले भानुका राजपक्षे मिडिल ऑर्डर मजबूती प्रदान करेंगे।
वानिंदु हसरंगा और महेश तीक्ष्णा टीम में शामिल दो स्पिनर है। तेज गेंदबाजों की बात करें तो चामिंडु विक्रमसिंघे के साथ मथीशा पथिराना और अशिता फर्नांडो प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आएंगे। पहला मैच दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दांबुला में खेला जाएगा।
पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरित असलंका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, चामिन्दु विक्रमसिंघे, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।