वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Womens T20 World Cup 2024) के 16वें मैच में बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। वहीं साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। बांग्लादेश को अगर टूर्नामेंट में बने रहना है तो यह मैच हर हाल में जीतना होगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जा रहा है।
टॉस जीतने के बाद बांग्लादेशी कप्तान सुल्ताना ने कहा कि, "हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं। यह टीम के लिए वापसी करने का बेहतरीन मौका है।' हमने जीत के साथ शुरुआत की, लेकिन हम इस लय को जारी नहीं रख सके। आज हमने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है।"
साउथ अफ्रीका वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, मारिजाने कैप, एनेके बॉश, सुने लुस, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका।
बांग्लादेश वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: दिलारा अख्तर, शाथी रानी, शोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), मुर्शिदा खातून, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, फाहिमा खातून, राबेया खान, नाहिदा अख्तर, मारुफा अख्तर।