CWC 2023: 37 रन में गिरे श्रीलंका के 8 विकेट, कुसल मेंडिस के 158 रनों के दम पर अफगानिस्तान को दिया 295 का लक्ष्य
कुसल मेंडिस के तूफानी शतक के दम पर श्रीलंका ने गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्मअप मुकाबले में अफगानिस्तान को जीत के लिए 295 रनों का लक्ष्य दिया है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रीलंका की शुरुआत खास नहीं…
कुसल मेंडिस के तूफानी शतक के दम पर श्रीलंका ने गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्मअप मुकाबले में अफगानिस्तान को जीत के लिए 295 रनों का लक्ष्य दिया है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रीलंका की शुरुआत खास नहीं रही और दोनों ओपनर 82 रन के कुल स्कोर तक पवेलेयिन लौट गए। इसके बाद मेंडिस ने सदीरा समराविक्रमा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी की।
मेंडिस ने 87 गेंदों में 19 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 158 रन की पारी खेली। वहीं समराविक्रमा ने 54 गेंदों में 39 रन बनाए। लेकिन अगले 37 रन के अंदर श्रीलंका के आखिरी 8 वितेट गिर गए। जिसके चलते श्रीलंकाई टीम 46.2 ओवर में 295 रनों पर ऑलआउट हो गई।
अफगानिस्तान के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद नबी ने 4 विकेट लिए। इसके अलावा फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, अब्दुल रहमान और राशिद खान ने 1-1 विकेट लिया।