श्रीलंका ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका की इंग्लैड में खेले गए 21 टेस्ट मैच में यह चौथी जीत है।हालांकि इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। श्रीलंका ने यह मैच धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) की कप्तानी में जीता। इसी के साथ वो इंग्लैंड में यह टेस्ट मैच जीतने वाले चौथे श्रीलंकाई कप्तान बने। उनसे पहले अर्जुन रणतुंगा, महेला जयवर्धने और एंजेलो मैथ्यूज ने जीत हासिल की है। सिल्वा ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली इस जीत को लेकर कहा कि यह मेरे करियर के सबसे खुशी के पलों में से एक है।
डी सिल्वा ने कहा कि, "मेरे करियर के सबसे खुशी के पलों में से एक। पिछले दो टेस्ट मैचों में हमारे लिए कठिन समय था, यहां वापस आकर जीत हासिल करना मेरे और मेरी टीम और मेरे देश के लिए बहुत अच्छा है।"
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 263 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड 156 के स्कोर पर सिमट गया। वहीं 219 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने मैच 40.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।