भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की दिसंबर 2022 के बाद पहली बार भारत की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए 16 सदस्य स्क्वाड में चुना गया है। अब पंत को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपना रिएक्शन जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि पंत के पास रेड-बॉल क्रिकेट में ऑल टाइम ग्रेट बनने के लिए जरूरी सभी चीजें मौजूद हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज 19 सितम्बर से शुरू हो रही है।
गांगुली ने कहा कि, "मैं ऋषभ पंत को भारत के बेस्ट टेस्ट बल्लेबाजों में से एक मानता हूं। मुझे हैरानी नहीं है कि वह टीम में वापस आ गए है और वह टेस्ट में भारत के लिए खेलना जारी रखेगा। अगर वह इसी तरह प्रदर्शन करते रहे तो वह टेस्ट में ऑल टाइम ग्रेट खिलाड़ी बन जाएंगे। मेरे लिए, उसे छोटे प्रारूपों में बेहतर होने की जरूरत है। उसके पास जो प्रतिभा है, मुझे यकीन है कि समय के साथ वह बेस्ट में से एक बन जाएगा।" पंत ने भारत के लिए अभी तक 33 टेस्ट मैच खेले है और 43.67 की औसत से 2271 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 5 शतक और 11 अर्धशतक दर्ज है।