5 मार्च (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया ने डरबन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका का 118 रनों से हरा दिया। लेकिन इस जीत से ज्यादा ये मुकाबला डेविड वॉर्नर औऱ क्विंटन डी कॉक के झगड़े को लेकर सुर्खियों में है। वॉर्नर और डी कॉक के झगड़े का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इन दोनों के बीच क्या हुआ था।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपना पक्ष रखा है। स्मिथ ने मैच के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में कहा, “ क्विंटन डी कॉक वॉर्नर को लेकर काफी व्यक्तिगत हो गए थे। उन्होंने वॉर्नर को उकसाया। मेरे हिसाब से हम लोग किसी को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करते। मैदान पर की गई बातें वहीं तक सीमित रहनी चाहिए। किसी भी की व्यक्तिगत जिंदगी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। हमें खेल की मर्यादा को बरकरार रखना चाहिए।“
क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार मैदान पर खेल के दौरान वॉर्नर ने क्विंटन डी कॉक को अपशब्द कहे थे और इसके बाद उनकी मां और बहन को लेकर कुछ बातें बोली थी। जिसके बाद चौथे दिन चायकाल के समय ड्रेसिंग रुम जाते हुए डी कॉक ने वॉर्नर पर जवाबी हमला करते हुए उनकी वाइफ के बारे में कुछ बातें कही थी। जिससे वह एकदम आग-बबूला हो गए थे।