स्टीव स्मिथ के पास भारत के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, 61 रन की है दरकार
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के पास भारत के खिलाफ शुक्रवार (22 सितंबर) को मोहाली में होने वाले पहले वनडे में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। स्मिथ अगर इस मैच में 61 रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लेंगे।
स्मिथ ने वनडे में 142 मैच की 122 पारियों में 4939 रन बनाए हैं। अगर स्मिथ इस आंकड़े को छू लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। इस मामले में उनके पास पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स को पछाड़ने का मौका होगा, जिन्होंने 128 पारियों में यह कारनामा किया था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है, जिन्होंने इसके लिए 115 पारियां खेली थी। 126 पारियो के साथ एरॉन फिंच दूसरे स्थान पर हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi