टीम इंडिया की जीत से होगा पाकिस्तान को नुकसान,ऑस्ट्रेलिया को हराकर नंबर 1 बनने का मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीत शुक्रवार (22 सितंबर) को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत के पास आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बनने का मौका होगा।
भारत अगर पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीत शुक्रवार (22 सितंबर) को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत के पास आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बनने का मौका होगा।
भारत अगर पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को पछाड़कर आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। फिलहाल दोनों टीम के 115 रेटिंग पॉइंट्स हैं और पाकिस्तान की टीम पहले और भारत की टीम दूसरे नंबर पर है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली औऱ हार्दिक पांड्या हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें पहले दो मुकाबलों में आराम दिया गया हैं। रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे।