बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जानें वाला 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका। पहले जब बारिश आयी तब मैच 42-42 ओवर का कर दिया गया था। इसके बाद जब न्यूज़ीलैंड का स्कोर 33.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 136 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को दोबारा शुरू नहीं किया जा सका और मैच को रद्द घोषित कर दिया गया।
पहले वनडे मैच में कीवी टीम की तरफ से टॉप स्कोरर विल यंग रहे। उन्होंने 91 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उसके अलावा हेनरी निकोल्स ने 57 गेंद का सामना करते हुए 3 चौको की मदद से 44 रन बनाये। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मुस्तफिजुर रहमान और 2 विकेट नसुम अहमद ने अपने नाम किये।
The first #BANvNZ ODI has been called off after persistent rain halted Bangladesh's charge in Dhaka
— ICC (@ICC) September 21, 2023
Scorecard : https://t.co/koniJRZILl pic.twitter.com/u2hw3JAmXL
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तमीम इकबाल, लिटन दास (कप्तान), तंज़ीद हसन, सौम्या सरकार, महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, नुरुल हसन (विकेटकीपर), महेदी हसन, नसुम अहमद, तंज़ीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, विल यंग, हेनरी निकोल्स, चाड बोवेस, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, कोल मैककोन्ची, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट।