शुभमन गिल की फॉर्म चिंता का विषय नहीं है: अभिनव मुकुंद
IND vs WI: युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का भारत के मौजूदा वेस्टइंडीज दौरे पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। लेकिन भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद का मानना है कि गिल का कम स्कोर भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय नहीं होना चाहिए। शुभमन गिल आईपीएल 2023 में सबसे अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप के विजेता बनकर उभरे। उन्होंने आईपीएल 2023 में 890 रन बनाए। हालांकि उसके बाद से अब तक वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 और 18 रन बनाए। इसके बाद उनका बल्ला वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी खामोश दिखा। गिल ने 6, 10 और नाबाद 29 रन का स्कोर दर्ज किया।
Advertisement
Read Full News: शुभमन गिल की फॉर्म चिंता का विषय नहीं है: अभिनव मुकुंद
Latest Cricket News In Hindi