क्या खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक T20 WC 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे, गावस्कर ने दिया ये जवाब
आईपीएल 2024 में बतौर मुंबई इंडियंस के कप्तान और खिलाड़ी के रूप में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद उन्हें अगले महीने से वेस्टइंडीज और USA में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में…
आईपीएल 2024 में बतौर मुंबई इंडियंस के कप्तान और खिलाड़ी के रूप में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद उन्हें अगले महीने से वेस्टइंडीज और USA में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में जगह मिल गयी है। इसके अलावा उन्हें टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। पहले से ही फैंस की आलोचनाओं का शिकार हो रहे हार्दिक को और ज्यादा ट्रोल किया जानें लगा है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उनका समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि मौजूदा आईपीएल सीजन में खराब प्रदर्शन के बावजूद आलोचनाओं से घिरे ऑलराउंडर हार्दिक वेस्टइंडीज और टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।