CSK की तरफ से IPL में अपना डेब्यू करते हुए ग्लीसन के नाम दर्ज हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 49वें मैच में चेन्नई किंग्स की तरफ से तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ( Richard Gleeson) अपना डेब्यू करेंगे। उन्हें मथीशा पथिराना की जगह टीम में शामिल किया गया है। पथिराना को निगल है। ग्लीसन को डेवोन कॉनवे के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल…
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 49वें मैच में चेन्नई किंग्स की तरफ से तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ( Richard Gleeson) अपना डेब्यू करेंगे। उन्हें मथीशा पथिराना की जगह टीम में शामिल किया गया है। पथिराना को निगल है। ग्लीसन को डेवोन कॉनवे के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया था। अपने डेब्यू के साथ ही इंग्लैंड के 36 साल ग्लीसन ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वो आईपीएल में 2014 से डेब्यू करने वाले दूसरे नंबर के उम्रदराज खिलाड़ी बन गए है।
आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी (2014 से)
36 साल 342 दिन- सिकंदर रज़ा
36 साल 151 दिन- रिचर्ड ग्लीसन
35 साल 44 दिन- इमरान ताहिर
34 साल 124 दिन- जलज सक्सैना
34 साल 63 दिन- केशव महाराज
For the first time in Yellove Go well Glee! #WhistlePodu #CSKvPBKS pic.twitter.com/4AMYE4UHy5
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 1, 2024
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ग्लीसन ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 8.9 के इकॉनमी रेट की मदद से 9 विकेट हासिल किये है।