IPL 2024 से पहले इस युवा बल्लेबाज को लेकर बोले गावस्कर, कहा- उन्हें टॉप आर्डर में...
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। कई पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स इस युवा खिलाड़ी की तारीफ कर चुके हैं। वहीं अब इस लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)…
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। कई पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स इस युवा खिलाड़ी की तारीफ कर चुके हैं। वहीं अब इस लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने जुरेल के बल्लेबाजी प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा है कि वो आईपीएल 2024 में भी टॉप आर्डर में बल्लेबाजी कर सकते है।
गावस्कर ने कहा कि, "जुरेल निश्चित रूप से वह व्यक्ति हो सकते हैं। जिस तरह से उन्होंने इस साल बल्लेबाजी की है और जिस तरह से उन्होंने पिछले आईपीएल में बल्लेबाजी की थी, उन्हें निश्चित रूप से टॉप आर्डर में प्रमोशन मिल सकता है।" जुरेल ने आईपीएल में अपना डेब्यू पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के लिए किया था। जुरेल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 13 मैच खेले है और 172.73 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 152 रन अपने खाते में जोड़े है। वहीं उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 3 मैच में 63.33 के शानदार औसत से 190 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है।