SA20 टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में एडेन मार्क्रम ने तूफानी शतक लगाकर फैंस के पूरे पैसे वसूल करवा दिए। जोबर्ग सुपरकिंग्स के खिलाफ सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान ने सिर्फ 57 गेंदों में शतक लगाया जिसकी बदौलत उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अब अगर सुपरकिंग्स को फाइनल तक पहुंचना है तो उनके बल्लेबाजों को 214 रन चेज़ करने होंगे।
वहीं, मार्क्रम की बात करें तो उन्होंने आउट होने से पहले 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 58 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली। अगर मार्क्रम शतक ना लगाते तो शायद सनराइजर्स की टीम 150 तक ही पहुंच पाती। हालांकि, अब स्कोरबोर्ड पर रन लग चुके हैं और अब फाफ डू प्लेसिस की टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए बल्ले से दम दिखाना होगा। इस मैच में जोबर्ग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन फाफ डू प्लेसिस का ये फैसला मार्क्रम की पारी ने गलत साबित कर दिया।