24 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बेहद ही रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को उसके ही घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में 31 रनों से हरा दिया। जीत के लिए 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 18.5 ओवर में सिर्फ 87 रन पर ही ढेर हो गई।स्कोरकार्ड
इसके साथ ही मुंबई की टीम के नाम एक शर्मानक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। यह आईपीएल में मुंबई की टीम का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 2011 मे किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मोहाली में खेले गए मुकाबले में मुंबई सिर्फ 87 रन ही बना पाई थी।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
हैदराबाद की जीत के हीरो रहे गेंदबाज। सिद्धार्थ कौल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए, उनके अलावा राशिद खान और बासिल थंपी ने दो-दो, वहीं संदीप शर्मा, मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन के हिस्से में एक-एक विकेट आय़ा।