भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म जारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में वह एक बार फिर गोल्डन डक पर आउट हुए। यह इस सीरीज में उनका तीसरा गोल्डन डक है। वह एक सीरीज में लगातार तीन बार गोल्डन डक करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। साथ ही, सूर्य तीन या अधिक मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के सभी मैचों में गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बने।
वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी इस वनडे सीरीज के सभी मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए। मुंबई के वानखेड़े और विखाशापत्नम में खेले गए सीरीज के पहले दो मैच में मिचेल स्टार्कअ ने सूर्या को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा था। वहीं, आज सीरीज के आखिरी मैच में एश्टन अगर ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
सूर्या का अब तक वनडे करियर बेहद निराशाजनक रहा है, उन्होंने 23 वनडे मैच की 21 पारियों में 24.06 की साधारण औसत से सिर्फ 433 रन बनाएं हैं।