
सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार (2 अगस्त) को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। सूर्यकुमार ने 44 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी सरजमीं पर किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था। पंत ने 2019 में पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में नाबाद 65 रन बनाए थे।
अपनी इस पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने 56 रन सिर्फ बाउंड्रीज से ही बना डाले। जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने एक ओवर बाकी रहते हुए 3 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।
This elegant knock from @surya_14kumar won India the game. Spectacular batting!
— FanCode (@FanCode) August 2, 2022
Watch all the action from the India tour of West Indies LIVE, exclusively on #FanCode https://t.co/RCdQk12YsM@BCCI @windiescricket #WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/Z7XHntlaFS