श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, सूर्या को मिली T20I की कप्तानी, रोहित-कोहली की वनडे में हुई वापसी
जिम्बाब्वे को उसी के घर में टी20 इंटरनेशनल सीरीज हराने के बाद भारतीय टीम का अगला दौरा श्रीलंका का होगा। श्रीलंका कइ इस दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी गयी है। इस दौरे पर भारत 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। दौरे…
जिम्बाब्वे को उसी के घर में टी20 इंटरनेशनल सीरीज हराने के बाद भारतीय टीम का अगला दौरा श्रीलंका का होगा। श्रीलंका कइ इस दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी गयी है। इस दौरे पर भारत 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। दौरे की शुरुआत 27 जुलाई को टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ होगी। टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को दी गयी है जबकि उपकप्तानी का जिम्मा शुभमन गिल (Shubhman Gill) संभालेंगे। वनडे सीरीज के लिए टीम में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों की वापसी हुई है। गिल को वनडे टीम का भी उपकप्तान बनाया गया है।