2nd Test: पोप ने जड़ा शतक, टी ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 259/4
ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने ओली पोप (Ollie Pope) के शतक की मदद से अपने आपको मजबूत पोजीशन में पहुंचा दिया है। टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने 53 ओवर में 4 विकेट खोकर 259 रन बना लिए है।
ओली पोप…
ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने ओली पोप (Ollie Pope) के शतक की मदद से अपने आपको मजबूत पोजीशन में पहुंचा दिया है। टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने 53 ओवर में 4 विकेट खोकर 259 रन बना लिए है।
ओली पोप 160 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 115 रन के स्कोर पर नाबाद थे। पोप ने 143 गेंद में शतक जड़ दिया। कप्तान बेन स्टोक्स 15(34) रन बनाकर खेल रहे थे। बेन डकेट ने 59 गेंद का सामना करते हुए 14 चौको की मदद से 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। डकेट और पोप ने दूसरे विकेट के लिए 105(112) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। हैरी ब्रूक ने 34 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से एक-एक विकेट समर जोसेफ, केविन सिंक्लेय, जेडन सील्स और अल्ज़ारी जोसेफ को मिला।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, केवम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।