श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, हार्दिक को रिप्लेस करते हुए सूर्यकुमार बने कप्तान
श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से खेली जानें वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थी की टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान बनाया जाएगा वो…
श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से खेली जानें वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थी की टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान बनाया जाएगा वो बात सच निकली। सूर्या श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे जबकि शुभमन गिल को उपकप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है।
हाल ही में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेलने वाली टीम से गिल, रिंकू सिंह, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई और खलील अहमद ने टी20 इंटरनेशनल टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है। दूसरी ओर, अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी जगह बनाने में असफल रहे हैं।
Suryakumar appointed India's T20I captain!#INDvSL #India #SuryakumarYadav #hardikpandya pic.twitter.com/rRmGYITy1N
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 18, 2024
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।
भारत बनाम श्रीलंका का तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए शेड्यूल
27 जुलाई- पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
28 जुलाई- दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
30 जुलाई- तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम