श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, रोहित-कोहली और अय्यर की हुई वापसी
BCCI ने गुरुवार (18 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की वनडे टीम की घोषणा की। यह भारत की मौजूदा साल की पहली वनडे सीरीज होगी। इस सीरीज के लिए टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को दी गयी है। शुभमन गिल को…
BCCI ने गुरुवार (18 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की वनडे टीम की घोषणा की। यह भारत की मौजूदा साल की पहली वनडे सीरीज होगी। इस सीरीज के लिए टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को दी गयी है। शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर के साथ यह भारत की पहली वनडे सीरीज भी होगी।
टीम की बात करें तो वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। जबकि दोनों सीनियर बल्लेबाजों को सीरीज के लिए आराम दिए जाने की उम्मीद थी। श्रेयस अय्यर की भी टीम में वापसी हुई है। इस महीने की शुरुआत में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए अपना पहला टी20I कॉल-अप हासिल करने के कुछ ही दिनों बाद, रियान पराग और हर्षित राणा को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है।
India's Squad For The ODI Series Against Sri Lanka!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 18, 2024
Both Kohli and Rohit Will Playing the series!#INDvSL #India #TeamIndia #Cricket pic.twitter.com/28ufHF0Gw5
SL के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए IND का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल , खलील अहमद, हर्षित राणा।
भारत बनाम श्रीलंका का वनडे सीरीज का शेड्यूल
2 अगस्त- पहला वनडे, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो