LPL 2024, Eliminator: समरविक्रमा ने जड़ा अर्धशतक, कोलंबो ने कैंडी को दिया 160 रन का लक्ष्य
लंका प्रीमियर लीग, 2024 के एलिमिनेटर मैच में सदीरा समरविक्रमा के अर्धशतक की मदद से कोलंबो स्ट्राइकर्स ने कैंडी फाल्कंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन का स्कोर खड़ा किया।
कोलंबो की तरफ से सबसे ज्यादा रन समरविक्रमा ने बनाये। उन्होंने 45…
लंका प्रीमियर लीग, 2024 के एलिमिनेटर मैच में सदीरा समरविक्रमा के अर्धशतक की मदद से कोलंबो स्ट्राइकर्स ने कैंडी फाल्कंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन का स्कोर खड़ा किया।
कोलंबो की तरफ से सबसे ज्यादा रन समरविक्रमा ने बनाये। उन्होंने 45 गेंद में 7 चौको की मदद से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 29 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली। दुनिथ वेल्लालागे ने 21 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाये। कैंडी की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद हसनैन को मिले। 2 विकेट कप्तान वानिंदु हसरंगा हासिल करने में सफल रहे। एंजेलो मैथ्यूज और दासुन शनाका ने एक विकेट चटकाया।
कोलंबो स्ट्राइकर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़, निपुण धनंजय, मुहम्मद वसीम, ग्लेन फिलिप्स, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), दुनिथ वेल्लालागे, थिसारा परेरा (कप्तान), शादाब खान, इसिथा विजेसुंदरा, बिनुरा फर्नांडो, मथीशा पथिराना।
कैंडी फाल्कंस की प्लेइंग इलेवन: दिनेश चंदीमल (विकेटकीपर), आंद्रे फ्लेचर, मोहम्मद हारिस, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, चतुरंगा डी सिल्वा, रमेश मेंडिस, चमथ गोमेज़, मोहम्मद हसनैन।