भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास बुधवार (28 सितंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में होने वाले पहले टी-20 इंटनरेशनल मैच में दो खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
अगर इस मुकाबले में सूर्यकुमार 8 रन बना लेते हैं तो वह बतौर भारतीय बल्लेबाज एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। सूर्यकुमार इस साल अब तक 20 पारियों में 682 रन बना चुके हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है, जिन्होंने 2018 में 17 पारियों में 689 रन बनाए थे।
सूर्यकुमार ने इस साल टी-20 इंटरनेशनल में 42 छक्के जड़े हैं। एक छक्का जड़ते ही वह टी-20 इंटरनेशनल में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल वह पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर काबिज हैं। रिजवान ने 2021 में इस फॉर्मेट में 42 छक्के जड़े थे।
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में उन्होंने तूफानी अर्धशतक जड़ा था।