सूर्यकुमार यादव लकी है एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिली, AUS के दिग्गज ने उठाए सवाल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी का मानना है कि सूर्यकुमार यादव लकी हैं कि उन्हें एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है। मूडी ने यह भी कहा कि टीम मैनेजमेंट को बेहतर ऑप्शन के साथ जाना चाहिए था।
बता दें कि टी-20 इंटरनेशल में धमाल…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी का मानना है कि सूर्यकुमार यादव लकी हैं कि उन्हें एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है। मूडी ने यह भी कहा कि टीम मैनेजमेंट को बेहतर ऑप्शन के साथ जाना चाहिए था।
बता दें कि टी-20 इंटरनेशल में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार वनडे फॉर्मेट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। अब तक खेले गए 26 वनडे की 24 पारियों में उन्होंने 511 रन बनाए हैं। 2023 में उन्होंने 10 वनजे खेले हैं, जिसमें औसत 14 का रहा है।
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में मूडी ने कहा, “ मुझे लगता है सूर्यकुमार यादव वो खिलाड़ी है जो लकी है की है कि उन्हें टीम में जगह मिली।
मुझे पता है कि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें देखना सबको पसंद है, लेकिन अभी भी 50 ओवर के खेल में महारत हासिल करना बाकी है। मुझे लगता है वो 20 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं लेकिन उनका प्रदर्शन मामलू रहा है। मेरे हिसाब से, टीम के पास कुछ अच्छे विकल्प थे। हम जायसवाल जैसे खिलाड़ी की तरफ देख सकते थे।”