भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास शनिवार (15 जून) को कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा के लॉडरहिल में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। सूर्यकुमार ने अभी तक अपने टी-20 करियर में 284 मैचों की 261 पारियों में 7373 रन बनाए हैं। अगल वह कनाडा के खिलाफ 60 रन बना लेते हैं तो भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी औऱ दिनेश कार्तिक को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
धोनी ने इस फॉर्मेट में 391 मैच की 342 पारी में 7432 रन और कार्तिक ने 401 मैच की 356 पारी मे 7407 रन बनाए हैं। फिलहाल इस लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा,शिखर धवन, सुरेश रैना, केएल राहुल, एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक उनसे आगे हैं।
इसके अलावा वह भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में केएल राहुल (2265 रन) को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंचने के लिए 66 रन की दरकार है।
गौरतलब है कि इस वर्ल्ड कप में आय़रलैंड औऱ पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले दो मैच में सूर्यकुमार का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। लेकिन अमेरिका के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़कर फॉर्म मे वापसी की है।