भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होने जा रही है। इस सीरीज में एक बार फिर भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में होगी। इस सीरीज में सूर्या बल्ले के साथ कुछ रिकॉर्ड्स बना सकते है।
इस सीरीज में मिस्टर 360 डिग्री नाम से मशहूर सूर्या टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में इयोन मोर्गन, डेविड मिलर और शोएब मलिक को पछाड़ सकते है।
सूर्यकुमार के नाम 71 टी20 इंटरनेशनल में 2432 रन दर्ज है। मोर्गन ने 115 मैचों में 2458 रन बनाये है। डेविड मिलर की बात करें तो उन्होंने 125 टी20 इंटरनेशनल में 2437 रन अपने खाते में जोड़े है। वहीं शोएब मलिक के नाम 124 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2435 रन दर्ज है। यदि सूर्या बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 26 रन बना लेते है तो वो मोर्गन, मिलर और मलिक को पछाड़ देंगे। सूर्या जिस फॉर्म में चल रहे है उसे देखकर ऐसा लगता है कि वो इन तीनों दिग्गजों के ऑल टाइम टी20 इंटरनेशनल रनों को पार कर जाएंगे।