'गार्डन में घूमेगा तो पता है ना', सूर्या ने ले लिए यशस्वी जायसवाल के मज़े
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है और खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। इस दौरान खिलाड़ी न्यूयॉर्क की सड़कों पर भी घूमते नजर आए और वहां पर एंजॉय करते हुए कुछ तस्वीरें भी शेयर की।…
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है और खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। इस दौरान खिलाड़ी न्यूयॉर्क की सड़कों पर भी घूमते नजर आए और वहां पर एंजॉय करते हुए कुछ तस्वीरें भी शेयर की। इस बीच ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्हें न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी की सड़कों पर घूमते हुए देखा जा सकता है लेकिन उनकी ये तस्वीर देखकर सीनियर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने उनके मज़े ले लिए।