आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 36वें मैच में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi), इमाद वसीम (Imad Wasim) और मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान ने आयरलैंड को 106/9 के स्कोर पर रोक दिया। सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आयरलैंड की आधी टीम पावरप्ले में ही आउट हो गयी थी।
गैरेथ डेलानी ने आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 19 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। जोशुआ लिटिल ने 18 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन* का योगदान दिया। मार्क अडायर ने 19 गेंद में 2 चौको की मदद से 15 रन बनाये। अफरीदी और वसीम ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किये। 2 विकेट आमिर लेने में कामयाब रहे। एक विकेट हारिस रउफ को मिला।