आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 49वें मैच में क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) की हैट्रिक की मदद से USA को 18.5 ओवर में 115 के स्कोर पर ढेर कर दिया। जॉर्डन टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले इंग्लैंड के गेंदबाज है। पारी का 19वां ओवर करने आये जॉर्डन ने W . W W W कुल 4 विकेट लिए और हैट्रिक भी ली। वो पैट कमिंस के बाद इस वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज है। कमिंस ने 2 बार हैट्रिक ली है। केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
USA की तरफ से नितीश कुमार ने 24 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली। कोरी एंडरसन ने 28 गेंद में एक छक्के की मदद से 29 रन का योगदान दिया। हरमीत सिंह ने 17 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट जॉर्डन के खाते में गए। 2-2 विकेट रशीद और सैम करन ने हासिल किये। एक-एक विकेट रीस टॉप्ली, सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन को मिला।