T20 WC 2024: सस्ते में आउट होने के बाद कोहली बैठे थे उदास, द्रविड़ ने ऐसे दी सांत्वना, देखें Video
आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए। विराट का इस सीरीज में बल्ला खामोश ही रहा। सेमीफाइनल में जल्दी आउट हो जानें के बाद कोहली डगआउट में बैठे हुए थे और उनका चेहरा…
आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए। विराट का इस सीरीज में बल्ला खामोश ही रहा। सेमीफाइनल में जल्दी आउट हो जानें के बाद कोहली डगआउट में बैठे हुए थे और उनका चेहरा काफी उतरा हुआ दिखाई दे रहा था। इसके बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) उनके पास गए और उन्हें सांत्वना दी।
पारी का तीसरा ओवर करने आये बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले की गेंद पर कोहली बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए। कोहली ने इससे पहले इस ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा था। उन्हें जल्दबाजी करना भारी पड़ गया। सेमीफाइनल में कोहली का बल्ला पहली बार खामोश रहा वो 9 गेंदों में एक छक्के की मदद से 9 रन से बनाकर आउट हो गए।
परिणाम तो बाद में आएगा लेकिन हमें विराट कोहली का ये मायूस चेहरा पसंद नहीं।
— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) June 27, 2024
वही दहाड़ने वाला चेहरा सूट करता है, वही रखिए, देश आपके साथ है।#ViratKohli #INDvsENG #T20IWorldCup #INDvsENG2024
pic.twitter.com/C05nds9MdA