T20 WC 2024: विराट के खराब प्रदर्शन पर बोला यह पूर्व क्रिकेटर, कहा- सुपर 8 में निकलेंगे उनके बल्ले से रन
आईपीएल 2024 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए है। उन्होंने मेगा इवेंट में खेले 3 मैचों में सिर्फ 5 रन ही बनाये है। ऐसे में अगर आगे…
आईपीएल 2024 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए है। उन्होंने मेगा इवेंट में खेले 3 मैचों में सिर्फ 5 रन ही बनाये है। ऐसे में अगर आगे टूर्नामेंट में उनका बल्ला नहीं चलता है तो ये भारतीय टीम और फैंस के लिए बड़ी चिंता का विषय है। हालांकि पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने कहा है कि विराट जल्द ही फॉर्म में वापसी कर लेंगे।
जाफर ने कहा कि भले ही विराट कोहली रन नहीं बना पाए हों, लेकिन सुपर 8 में वो रन बनाएंगे।" आपको बता दे कि भारत ग्रुप A में है और उन्होंने शुरुआत के तीन मैचों में जीत हासिल करके सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ग्रुप स्टेज में उनका एक मुकाबला कनाडा के खिलाफ बचा है जो वो 15 जून को खेलने वाले है।