टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल देखने पहुंचे इतने सारे लोग, बन गया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मेलबर्न, 8 मार्च| भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर हुए फाइनल मुकाबले को देखने के लिए रिकॉर्ड 86174 दर्शक मैदान में पहुंचे।
किसी महिला मैच में दर्शकों की संख्या के लिहाज से यह नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है। साथ ही यह ऑस्ट्रेलिया में किसी महिला खेल आयोजन में जुटी सबसे अधिक भीड़ है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रनों से हराकर रिकार्ड पांचवीं बार वर्ल्ड खिताब जीता।
आईसीसी वर्ल्ड कप का यह सातवां संस्करण था। साल 2009 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में हुए फाइनल मुकाबले में 12717 दर्शक मैदान में पहुंचे थे।