मुम्बई, 7 मार्च| ब्रायन लारा की कप्तानी वाली विंडीज लेजेंड्स ने शनिवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज 2020 के पहले मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लेजेंड्स टीम के सामने 151 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज लेजेंड्स ने शिवनारायण चंद्रपाल (61) और डारेन गंगा (32) की उम्दा पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 150 रन बनाए। चंद्रपाल ने अपनी 41 गेंदों की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए।
विंडीज लेजेंड्स का पहला विकेट 40 के कुल योग पर गिरा। 24 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाने के बाद डारेन गंगा जहीर खान की गेंद पर बोल्ड हुए।
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए दुनिया महानतम बल्लेबाजों में से एक और विंडीज लेजेंड्स टीम के कप्तान ब्रायन लारा आए। लारा ने आते ही अपना क्लास दिखाया और दनादन तीन चौके लगाए लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल सके और 64 के कुल योग पर इरफान पठान की गेंद पर विकेट के पीछे समीर दीघे के हाथों स्टम्प किए गए।
लारा ने 15 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 17 रन बनाए। एक छोर पर डटे चंद्रपाल और डान्जा हयात (12) ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। हयात 109 के कुल योग पर प्रज्ञान ओझा की गेंद पर दीघे द्वारा स्टम्प कर दिए गए। कार्ल हूपर (2) का विकेट 117 के कुल योग पर गिरा।
हूपर को ओझा ने मो. कैफ के हाथों कैच कराया जबकि रिकाडरे पावेल (1) को मुनाफ पटेल ने जहीर खान के हाथों कैच कराया। रेड्ले जैकब्स (2) 135 के कुल योग पर आउट हुए जबकि चंद्रपाल को मुनाफ ने 135 के ही कुल योग पर आउट किया।
टीनो बेस्ट (11) ने तेजी से रन बनाना चाहा लेकिन वह 147 के कुल योग पर रन आउट हो गए। बेस्ट ने पांच गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया।
इंडिया लेजेंड्स की ओर से जहीर, मुनाफ और ओझा ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि इरफान पठान को एक सफलता मिली।