कप्तान एंड्रयू बालबर्नी के शानदार अर्धशतक के दम पर आयरलैंड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड सकप 2022 के मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरूआत खराब रही और 21 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इसके बाद बालबर्नी ने लोर्कन टकर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। लेकिन टकर और बालबर्नी के आउट होने के बाद आयरलैंड की पारी लड़खड़ा गई औऱ 19.2 ओवरों में 157 रनों पर ऑलआउट हो गई। एक समय आयरलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 132 रन था, लेकिन अगले 25 रन के अंदर 7 विकेट गिर गए।
आयरलैंड के लिए बालबर्नी ने 47 गेंदों में पांच चौकों और दो छ्क्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेली। वहीं टकर ने 27 गेंदों में 34 रन बनाए। आयरलैंंड के लिए छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
इंग्लैंड के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए लियाम लिविंगस्टोन और मार्क वुड ने 3-3 विकेट, वहीं सैम कुरेन ने दो विकेट और बेन स्टोक्स ने एक विकेट हासिल किया।
Ireland Went From 103/1 to 157 all out!#Cricket #IREvENG #Ireland #England #T20WorldCup pic.twitter.com/amQ5Giv72C
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 26, 2022