T20 World Cup 2022 Super 12: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी, डालें प्लेइंग XI पर नजर
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने जिम्बाब्वे के खिलाप ब्रिस्बेन में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीम में एक-एक बदलाव हुआ है। बांग्लादेश की टीम में मेंहदी हसन की जगह यासिर अली,…
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने जिम्बाब्वे के खिलाप ब्रिस्बेन में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीम में एक-एक बदलाव हुआ है। बांग्लादेश की टीम में मेंहदी हसन की जगह यासिर अली, वहीं जिम्बाब्वे में ल्यूक जॉंगवे की जगह आए हैं तेंदई चतारा।
जिम्बाब्वे का पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हुआ थआ और दूसरे मुकाबले में उसने पाकिस्तान को हराया। वहीं बांग्लादेश को पहले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ जीत मिली, लेकिन दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों 104 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा।
टीमें इस प्रकार हैं
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकाब्वा (विकेटकीपर), मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्रैड इवांस, ब्लेसिंग मुजरबानी