T20 World Cup 2022 Super 12: आयरलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग XI
आयरलैंड के कप्तान एंडी बालबर्नी ने श्रीलंका के खिलाफ होबार्ट में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आयरलैंड की टीम में इस मुकाबले के लिए कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं श्रीलंका…
आयरलैंड के कप्तान एंडी बालबर्नी ने श्रीलंका के खिलाफ होबार्ट में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आयरलैंड की टीम में इस मुकाबले के लिए कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं श्रीलंका को झटका लगा है। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका चोट के काऱण इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह अशेन बंडारा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है।
टीमें इस प्रकार हैं
आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, अशेन बंडारा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा