T20 World Cup 2022: पाकिस्तान ने आखिरकार खोला जीत का खाता, नीदरलैंड को 6 विकेट से रौंदा
शादाब खान और मोहम्मद वसीम जूनियर की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने रविवार (30 अक्टूबर) को पर्थ में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 ग्रुप 2 के मुकाबले में नीदरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। तीन मैच में पाकिस्तान की यह पहली जीत है। वहीं…
शादाब खान और मोहम्मद वसीम जूनियर की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने रविवार (30 अक्टूबर) को पर्थ में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 ग्रुप 2 के मुकाबले में नीदरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। तीन मैच में पाकिस्तान की यह पहली जीत है। वहीं नीदरलैंड की लगातार तीसरी हार और इसके साथ ही वह सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पाकिस्तान की इस फॉर्मेट में यह पहली जीत है। इससे पहले खेले गए छह मैच में से पाकिस्तान को पांच में हार मिली थी और एक बेनतीजा रहा था।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 91 रन ही बना सकी। कॉलिन एकरमैन ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 15 रन की पारी खेली। बाकी 9 बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। जिसके चलते पाकिस्तान ने 13.5 ओवर में 4 विकेट गवांकर जीत हासिल कर ली।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही और 16 रन के कुल स्कोर पर बाबर आजम के रूप में पहला झटका लगा। 4 रन के निजी स्कोर पर आजम आउट हुए। इसके बाद रिजवान ने पहला मैच खेल रहे फखर जमान (20 रन) के साथ मिलकर 37 रन जोड़े। रिजवान अर्धशतक जड़ने से चूक गए और 39 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 49 रन बनाए।
नीदरलैंड के लिए ब्रैंडन ग्लोवर ने दो और पॉल वैन मीकेरेन ने एक विकेट लिया।