T20 World Cup 2022: नामिबिया को सुपर 12 में पहुंचने के लिए बनाने होंगे 149 रन, वसीम ने यूएई के लिए रचा इतिहास
मुहम्मद वसीम और कप्तान चुन्दंगापॉयल रिज़वान की शानदार पारियों के दम पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने नामिबिया को जीत के लिए रनों के लक्ष्य दिया है। नामिबिया को सुपर 12 राउंड में पहुंचने के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी। देखें पूरा स्कोरकार्ड
वसीम ने 41 गेंदों…
मुहम्मद वसीम और कप्तान चुन्दंगापॉयल रिज़वान की शानदार पारियों के दम पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने नामिबिया को जीत के लिए रनों के लक्ष्य दिया है। नामिबिया को सुपर 12 राउंड में पहुंचने के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी। देखें पूरा स्कोरकार्ड
वसीम ने 41 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। वह टी-20 वर्ल्ड कप में अर्धशतक बनाने वाले यूएई के पहले खिलाड़ी बने हैं। इसके अलाव रिजवान ने नाबाद 43 रन और बासिल हमीद ने नाबाद 25 रन बनाए। जिसके चलते यूएई ने 3 विकेट गवांकर 148 रन बनाए।
नामिबिया के लिए डेविड वीजा, बेन शिकोंगो औऱ बर्नार्ड शोल्ट्ज़ ने एक-एक विकेट हासिल किया।