W,W,W: कुलदीप यादव ने सेमीफाइनल में फिरकी के जादू से रचा इतिहास, तोड़ डाला रविचंद्रन अश्विन का महारिकॉर्ड
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने गुयान के प्रोविडेंस स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। कुलदीप ने अपने कोटे के चार ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, उन्होंने हैरी ब्रूक, सैम कुरेन और…
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने गुयान के प्रोविडेंस स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। कुलदीप ने अपने कोटे के चार ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, उन्होंने हैरी ब्रूक, सैम कुरेन और क्रिस जॉर्डन को अपना शिकार बनाया।
कुलदीप ने टी-20 वर्ल्ड कप में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन करना का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।
इसके अलावा कुलदीप ने टी-20 क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह 13वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं।
गौरतलब कै कि भारतीय टीम ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। जहां उसका मुकाबला 29 जून को को साउथ अफ्रीका से होगा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड 16.4 ओवर में 103 रन पर ऑलआउट हो गई।