भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास सोमवार (24 जून) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
सूर्यकुमार अगर इस मैच में सिर्फ 1 रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एमएस धोनी को पछाड़कर छठे स्थान पर पहुंच जाएंगे। सूर्युकुमार ने अभी तक 263 पारियों में 7432 रन बनाए हैं, वहीं धोनी के नाम 342 पारियों में 7432 रन दर्ज हैं।
मौजूदा समय में इस फॉर्मेट में रन के मामले में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना और केएल राहुल ही उनसे आगे हैं।
बता दें कि मौजूदा वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत के बाद सूर्यकुमार ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सूर्यकुमार के बल्ले से पांच पारियों में 29.50 की औसत से 118 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से दो अर्धशतक आए हैं।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था और इसलिए अब भारत के खिलाफ होने वाले ग्रुप 1 में अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए हर हाल में जीत जरूरी है।