वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोस्टन चेज ने सोमवार (24 जून) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड मुकाबले में शानदार ऑलराउंडर खेल दिखाया। पहले बल्लेबाजी में चेज ने 42 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी में कोटे के चार ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
चेज चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के एक मैच में पचास या उससे ज्यादा रन की पारी और तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। उनसे पहले ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन और मार्कस स्टोइनिस ने यह मुकाम हासिल किया था।
गौरतलब है कि डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच गई है और वेस्टइंडीज का सफर खत्म हो गया।
50+ score and 3+ wkts in a T20WC match
— Shashikant Singh (@shashi_CB) June 24, 2024
66* & 4/38 - Dwayne Bravo vs IND, 2009
51 & 3/26 - Shane Watson vs IRE, 2012
72 & 3/34 - Shane Watson vs IND, 2012
67* & 3/19 - Marcus Stoinis vs OMAN, 2024
52 & 3/12 - Roston Chase vs SA, 2024*#WIvSA #WIvsSA #T20WorldCup #CricketTwitter