टी-20 वर्ल्ड कप के आठवें एडिशन में इंग्लैंड की टीम खिताब जीतने की बड़ी दावेदार मानी जा रही है। इंग्लैंड के पास एक से बढ़कर एक पावरहीटर मौजूद हैं। इंग्लिश टीम का टूर्नामेंट में पहला मैच अफगानिस्तान के साथ 22 अक्टूबर को होने वाला है। बता दें कि हाल ही में अफगानिस्तान ने भी अच्छा क्रिकेट खेला है। एशिया कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में अफगानी टीम इंग्लैंड को सरप्राइज कर सकती है।
इंग्लैंड संभावित XI: जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक्स, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉप्ली
अफगानिस्तान संभावित XI: हजरतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, राशिद खान, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक